Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

रामगढ़ पुलिस की अनोखा पहल क्षेत्रीय भाषा में ग्रामीणों को कोरोना के प्रति कर रहे हैं जागरूक

मुख्यमंत्री के पैतृक गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कोरोना जागरूकता अभियान चलाया

रामगढ़ : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव में आज सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया, इसका उद्देश्य जिले के अंतिम व्यक्ति को वैश्विक महामारी के संक्रमण के प्रति जागरूक करना है ताकि इस बीमारी से मुक्ति मिल सके।

रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा एवं उनके पंचायत ऊपर बरगा में आज सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों को वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक किया । इस सामुदायिक पुलिसिंग की सबसे अहम बात यह थीं कि क्षेत्र के ग्रामीणों को उनकी अपनी संथाली भाषा में कोरोना संक्रमण के प्रति समझाया गया।

इस मौके पर डीएसपी प्रकाश सोए खुद उपस्थित होकर ग्रामीणों के बीच मुफ्त में मास्क सैनिटाइजर एवं हाथ धोने के साबुन इत्यादि का वितरण किया। पूरे राज्य सहित रामगढ़ जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को दूर करने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं जिसमें सामुदायिक पुलिसिंग भी शामिल है। इस मौके पर डीएसपी ने बताया कि यह सामुदायिक पुलिसिंग का यह एक हिस्सा है । जिसके तहत सुदूरवर्ती क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति को भी वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक करना है ताकि इस संक्रमण को कम किया जा सके, इस अभियान में सबसे खास बात यह थी कि नेमरा के ग्रामीणों को उनकी अपनी भाषा संथाली में समझाया गया ।

इस मौके पर एक ग्रामीण ने बताया कि आज हमें पुलिस के द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए संथाली भाषा में समझाया गया साथ में मास्क सैनिटाइजर भी दिया गया और यह भी बताया गया कि सड़क पर बिना मास्क के नहीं जाना है ।