बोकारो : झारखंड के बोकारो जिला में विस्थापितों ने अपनी मांगों को लेकर डीपिएलआर कार्यालय के समक्ष दिया धरना। सैकड़ों की संख्या में बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस प्रशिक्षण लेने वाले विस्थापितों ने दिया धरना।
जिसमें विस्थापित युवाओं के साथ विस्थापित युवती भी पोस्टर और बैनर के सहारे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी धरने पर बैठ गए हैं। सभी मांग करने लगे कि बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस कराने से पहले विस्थापितों से एक एफिडेविट लिया जा रहा है जिसमें आगे आंदोलन नहीं करने का उसमें शपथ पत्र भरवाने की का काम किया जा रहा है।
जिसका विरोध हम विस्थापित कर रहे हैं। जो विस्थापितों का कहना है लोकतंत्र में आंदोलन करना हर एक का लोकतांत्रिक अधिकार है ऐसे में शपथ पत्र के जरिए आंदोलन ना करने की लिखित लेना यह कहीं से भी उचित नहीं है।