Ramgarh कोविड-19 शिविर में 6075 लोगों का हुआ टेस्ट, 210 लोग कोरोना संक्रमित
रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से 30 जगहों पर विशेष कोरोना जांच हुआ
रामगढ़ जिले में कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य के रामगढ़ में सबसे तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में एक साथ विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन हुआ।
इस क्रम में जिला प्रशासन द्वारा रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से विशेष कोरोना जांच किया गया। रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से जांच होने पर लोगों को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट तुरंत उपलब्ध हो गई। इस मसले पर जिले की सिविल सर्जन ने बताया कि हम लोग पूरे जिले में करीब 30 जगहों पर जांच कैंप लगाकर जांच करवा रहे हैं। पूरे जिले में 6075 लोगों ने इस जांच शिविर का लाभ उठाया है। इस जांच अभियान में 210 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।