पतरातू प्रखण्ड के 06 पंचायत में 1250 लोगो का हुआ कोरोना टेस्ट, 18 व्यक्ति कोरोना संक्रमित
कोबिड -19 रेपिड एंटीजेन टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया

पतरातू: कोबिड -19 की जांच आज पतरातू प्रखण्ड में 6 पंचायत में विशेष रेपिड एंटीजेन टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे कुल 1250 लोगो का टेस्ट हुआ ।
पतरातू सामुदायिक भवन से 300, जयनगर से 208 , इमली गाछ से 48, पाली पंचायत में 208 , पालू में 264, कटिया में 171 लोग शामिल है । इस जांच में 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिन्हें कोबिड के स्पेशल सेंटर में भेजा गया ।
