Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

Patratu पतरातू वेलफेयर सोसाइटी ने लोगों के बीच मास्क एवं तुलसी पौधे का वितरण किया

कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक, बचाओ के दिए कई टिप्स

पतरातू: समाज सेवा के लिए संकल्पित संस्था पतरातु वैलफेयर सोसाइटी ने लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रह जाए इस उद्देश्य के तहत गरीब जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच नियमित रूप से कई महीनों तक भोजन बांटने का काम किया ।

वही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बड़ी तादात में जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, सेनिटाइजर का लगातार वितरण किया। वही अपने मानवीय पहल के तहत लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए पीटीपीएस कॉलोनी के लगभग 50 परिवार के बीच मास्क के साथ – साथ तुलसी पौधा का वितरण किया। पतरातू वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शशि रंजन प्रसाद सिंह के निर्देश पर आयोजित इस वितरण कार्यक्रम में लोगों को कोरोना से बचाओ संबंधित कई जानकारियां दी गई। वही खुद को सुरक्षित रखने के लिए समाजिक दुरी तथा घरों में ही रहने की सलाह दी गयी। समाज हित से जुड़े इस कार्य
को सफल बनाने में मुख्य रूप से उमा सिन्हा, मालती गुप्ता, सोहानी पाठक, शारदा देवी, सुनयना देवी और बबीता देवी आदि ने अहम भूमिका निभाई।