Ramgarh जिम संचालकों ने विधायक से की मुलाकात, जिम खुलवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा
जिम बंद रहने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं जिम संचालक
रामगढ़ : जिला के जिम संचालकों ने रामगढ़ विधायक ममता देवी से मुलाकात कर जिम खुलवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा । जिम संचालकों ने कहा कि पांच अगस्त से जिम खोलने का आदेश केंद्र सरकार द्वारा दिया गया है, लेकिन झारखंड में जिम बंद रखने का आदेश दिया गया है, लगातार छह माह से जिम बंद रहने के कारण जिम से जुड़े लोगों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिम के लिए किराये पर लिये गये भवनों का किराया का भुगतान करना व अपने परिवार का भरण-पोषण करना अब बड़ी समस्या बनती जा रही है। 29 अगस्त को गाइडलाइन में कंटेनमेंट जोन से बाहर की गतिविधियां शुरू करने की बात कही गयी है । रामगढ़ कंटेनमेंट जोन के बाहर है। विधायक ममता देवी ने कहा कि जिम संचालक की समस्या को देखते हुए जिम खोलने की अनुमति को लेकर जल्दी ही सीएम से
मुलाकात की जायेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान किशोर कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, सुमित श्रीवास्तव, संतोष नायक, अख्तर हुसैन, बिट्ट सिंह, सूरज
कुमार, विकास पाठक, सोनू कुमार मौजूद थे।