पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में चला सघन वाहन जांच अभियान, वसूल गया जुर्माना
हेलमेट, वाहन के कागजात व ड्राइवरी लाइसेंस के बगैर घूमने पर जुर्माना वसूला गया
रामगढ़ : जिला पुलिस कप्तान प्रभात कुमार के आदेशानुसार रामगढ़ जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । इसके तहत रामगढ़ के हृदय स्थली सुभाष चौक पर पुलिस बल के जवान और पदाधिकारियों की मौजूदगी में वाहन के कागजात और बिना हेलमेट वाले लोगों चालान काटकर फाइन लिया गया । तो वही पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत पीटीपीएस न्यू मार्केट कटिया चौक में औचक वाहन जांच किया गया। वाहन चेकिंक के दौरान दर्जनों दोपहिया वाहन पकड़े गए । इस वाहन जांच अभियान में बिना हेलमेट , वाहन के कागजात व ड्राइवरी लाइसेंस के बगैर घूमने पर जुर्माना वसूला गया। यातायात विभाग के पदाधिकारियों द्वारा हेलमेट नही पहनने पर एक हजार रुपये तथा ड्राइवरी लाइसेंस नही होने पर पांच हजार रुपये एवं अन्य कागजात की गड़बड़ी पर टोटल आठ हजार रुपये तक जुर्माना के तौर पर वाहन चालकों से वसूल किया गया।