Logo
ब्रेकिंग
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन नकाली गई प्रभात फेरी। रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार  AJSU दस सीटों पर, BJP 68, JDU 2 और LJP एक सीट पर लड़ेगी चुनाव Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन

Ramgarh नगर परिषद द्वारा दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र का हुआ आयोजन

वैश्विक महामारी के दौरान अकुशल मजदूरों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं द्वारा रोजगार से जोड़ना है

रामगढ़: नगर परिषद द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक योजना को लागू करने एवं इसे धरातल पर शुरू करने के संबंध में दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र का आज समापन हुआ। प्रशिक्षण के पहले दिन जिले में नगर विकास विभाग द्वारा नगर निकाय को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से नगर परिषद के नगर मिशन प्रबंधक, असिस्टेंट इंजीनियर, जे०ई, सामुदायिक संगठनकर्ता एवं सामुदायिक संसाधन सेविकाओं ने भाग लिया।

प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बताया गया कि मुख्यमंत्री श्रमिक योजना (शहरी) के तहत सर्वे कर जॉब कार्ड बनाया जाना है। यह प्रयास अकुशल श्रमिकों को काफी लाभ पहुंचाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य निकाय स्तर पर जॉब कार्ड निर्गत कर वर्ष में 100 दिनों का कार्य उपलब्ध कराना है। एक वर्ष के अंदर अकुशल मजदूरों को रोजगार नहीं मिलने पर उनको बेरोजगारी भत्ता देने का भी प्रावधान है। इस योजना के शुरू होने से वैश्विक महामारी के दौरान दूसरे प्रदेशों में झारखंड के बेरोजगार हुए अकुशल श्रमिक लाभान्वित होंगे। प्रशिक्षण सत्र में मुख्य रूप से नगर परिषद रामगढ़ के कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव, सहायक अभियंता श्री लाल बिहारी यादव, कनिय अभियंता श्री मुकेश कुमार तथा नगर मिशन प्रबंधन, सामुदायिक संगठनकर्ता एवं सामुदायिक संसाधन सेविकाओं ने भाग लिया।

प्रशिक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ये माननीय मुख्यमंत्री जी का सबसे महत्वकांक्षी योजना है, इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के जितने भी प्रवासी मजदूर हैं उनको रोजगार सुनिश्चित करना है, अगर उनको हम रोजगार नहीं दे सकते हैं तो हम उन्हें बेरोजगारी भत्ता देंगे जो अनिवार्य है, इसके लिए निदेशालय स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो ऑनलाइन हैं l
कार्यपालक अभियंता ने यह भी बताया कि रामगढ़ शहरी क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इससे बेहतर प्लेटफार्म और कुछ नहीं हो सकता है, और इसके शुरू होने से रामगढ़ के मजदूरों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि सरकार के जितने भी विभाग हैं और जितनी भी योजनाएं चल रही हैं सभी जगह पर हम मजदूरों को इंगेज करेंगे, यह हमारे रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में रोजगार लेने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगी l
इस मौके पर प्रशिक्षण लेने वाली एक महिला ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का प्रशिक्षण चल रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य कोविड-19 के दौरान जो प्रवासी मजदूर
दूसरे राज्यो से अपने राज्य झारखंड मेंं आए हैं वे अभी बेरोजगार हैं वैसे अकुशल मजदूरोंं को एक सौ दिन रोजगार देना है l
प्रशिक्षण के क्रम में प्रशिक्षण लेने वाले एक अभियंता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का ऑनलाइन प्रशिक्षण चल रहा है, इसमें अकुशल मजदूरों को वर्ष में एक 100 दिन रोजगार देना है और रोजगार नहीं मिलने की हालत में बेरोजगारी भत्ता देना हैं