महिला संगठनों का संयुक्त राष्ट्र व्यापी प्रतिरोध दिवस जिला के विभिन्न क्षेत्र में आयोजित हुआ
घुटवा, जेमरा, बड़का टोला मैदान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ मांडू प्रखंड के काजगी गांव में एपवा संगठन की महिलाएं शामिल हुईl
भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के बैनर तले राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस मनाया गया कार्यक्रम का आयोजन कंजगी गांव में आयोजित हुआ । प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के गांव की सदस्यों ने राष्ट्र व्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम में शामिल हुए ।
वही भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की सदस्यों ने राष्ट्र व्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम का आयोजन मांडू प्रखंड के कंजगी गांव में आयोजित किए l महिलाओं ने पोस्टेरिंग के माध्यम से संगठित प्रतिवाद दिवस मनाया ।
क्रांति देवी के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूह की दर्जनों महिलाएं शामिल हुई।एपवा के 5 सूत्री मांग पर चर्चा की गयी। मांगो में स्वास्थ्य सुविधा के लिए पंचायत स्तर पर सरकारी अस्पताल , जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार, स्वयं सहायता समूह के सभी तरह का लोन माफ करो, छोटे लोन की वसूली 31 मार्च 2021 तक रोक लगाने। स्कीम वर्कर महिलाओं को ₹10000 भत्ता देने की मांग उठाई गई ।