Ramgarh श्री दिगंबर जैन मंदिर एवं श्री पारसनाथ जिनालय में उत्तम संयम धर्म का पूजा संपन्न
प्राणी-रक्षण और इन्द्रिय दमन करना संयम है: पंडित श्री सुदेश जी जैन

रामगढ़: श्री दिगम्बर मंदिर मेन रोड एवं रांची रोड स्थित श्री पारसनाथ जिनालय में जैन समाज के श्री दक्षलक्षण महापर्व के छठवें दिन उत्तम संयम धर्म का पूजा पंडित श्री सुदेश जी जैन के द्वारा पुरे विधि विधान के साथ किया गया । उत्तम संयम धर्म में जलाभिषेक एवमं शांतिधारा -दोनो मंदिर मे श्रीमति अमराव देवी पाटनी श्री मानिक जैन पाटनी अवेम उनके परिवार के द्वारा किया गया ।

खबर की वीडियो नीचे लिंक में है
