Ramgarh प्रशिक्षु महिला दारोगा ने सिपाही पर लगाया यौन शोषण का आरोप, आरोपी भेजा गया जेल
शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का लगाया आरोप
रामगढ़ जिले में पदस्थापित प्रशिक्षु महिला दारोगा ने सिपाही पर लगाया यौन शोषण का आरोप । शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का लगाया आरोप ।
रामगढ़ जिले के एसटी- एससी थाने में हुआ मामला दर्ज । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी को भेजा गया जेल ।
आरोपित पुलिसकर्मी मेराज अंसारी रामगढ़ थाने में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर था कार्यरत ।
रामगढ़ जिले में पदस्थापित प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर के साथ थाने के ही एक सिपाही जो कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है उसके द्वारा शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर महिला दारोगा की लिखित शिकायत पर रामगढ़ जिला के एससी-एसटी थाना में कंप्यूटर ऑपरेटर मेराज अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने बताया कि ईस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।