Patratu विधायक अम्बा प्रसाद ने आम जनता से मुलाकात कर जाना उनका हाल
विधायक ने लोगों की समस्याओं का निदान करने का दिया आश्वासन

पतरातू : विधायक अम्बा प्रसाद ने पतरातू स्थित अपने आवास में एक सभा का आयोजित कर वहां के लोगो के समस्याओं से अवगत हुई ।
सभा मे मौजूद दर्जनों महिला पुरुष ने बारी बारी कर अपनी समस्या को विधायक के समक्ष रखा।
विधायक ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद फरवरी में सत्र चालू हो गया। उसके तुरन्त बाद कोरोना महामारी शुरू हो गया। जिसके वजह से सब कुछ बन्द हो गया इसलिए आपलोगो से मिलने का मौका नही मिल पाया।

इसलिए आज मैं आम जनता से मिलने एवं उनके दुःख दर्द को सुनने पतरातू आयी हूँ। इस दौरान विधायक ने पत्रकारों से बात करते हुए लोगों की समस्याओं का निदान करने व स्थानीय विस्थापितों की समस्याओ को दूर करने का अस्वाशन भी दिया।
