Logo
ब्रेकिंग
Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा

मंदिर निर्माण में सहयोग देना धर्म का काम है: मनोज कुमार महतो

नप उपाध्यक्ष ने निर्माणाधीन दुर्गा मंदिर की छत ढलाई में पहली कढ़ाई उठाकर सहयोग किया

रामगढ़: नगर परिषद क्षेत्र के चैनगड़ा में श्री श्री दुर्गा मंदिर जीर्णोद्धार समिति चैनगड़ा के द्वारा विधिवत रूप से पंडित के द्वारा पूजा कराए जाने के पश्चात नवनिर्मित दुर्गा मंदिर के छत ढलाई का शुरू किया गया।
जिसके बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने नव निर्माणाधीन दुर्गा मंदिर की छत ढलाई में पहली कढ़ाई उठाकर सहयोग किया।

इस अवसर पर चैनगड़ा क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में महिला पुरूष कार्यस्थल पर पहुंचे और सभी ने श्रमदान के साथ-साथ आर्थिक दान भी किया।
मौके पर मनोज कुमार महतो ने कहा कि मंदिर निर्माण में सहयोग देना, धर्म का काम है। नप उपाध्यक्ष ने बताया कि हमलोग मंदिर निर्माण में हमेशा सहयोग करते है और हमेशा करते रहेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण होने से लोगो को पूजा अर्चना सहित वैवाहिक कार्य सम्पन्न कराने में सुविधा होगी।
मंदिर ढलाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा,आजसू नेता द्वारिका महतो,मंदिर समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद,सचिव गणेश तुरी,कोषाध्यक्ष झलकु बेदिया,गिरीशंकर महतो,भुनेश्वर महतो,कोलेश्वर महतो,बिन्देश्वर महतो,गोविंद महतो,अंकित केशरी,निखिल केशरी,सुरेंद्र रजक,सिधेश्वर महतो,हरिलाल महतो,नूतन महतो,राजू महतो, आदि सैकड़ो भक्त उपस्थित थे।