Patratu महिला कर्मचारीयो ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया
सरकार जगाओ सप्ताह के अंतर्गत धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी
पतरातू: झारखण्ड प्रदेश की महिला कर्मचारीयो ने सरकार से अपनी मांगों को लेकर पतरातू शाह कॉलोनी में धरना प्रदर्शन किया। पतरातू प्रखंड के शाह कॉलोनी स्थित सहिया दीदी ,सहिया साथी और बीटीटी कर्मचारी संघ ने किया धरना प्रदर्शन ।
फूल नही चिंगारी है ,हम भारत की नारी है के नारों के साथ प्रदेश अध्यक्ष अनुपमा विश्वकर्मा की अगुआई में पतरातू प्रखंड की सहिया साथी सरकार जगाओ सप्ताह के अंतर्गत आज धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से अनुबन्ध कर्मचारियों के नियमतिकरण के अनुसार अपनी स्थायीकरण के साथ सभी को सहिया को 18000, सहिया साथी को 24000 एवं बी टी टी को 30 हजार को प्रतिमाह वेतन ,30 दिन का काम एवं स्थायीकरण की मांग कर रहे थे।