Ramgarh जिसके ऊपर आरोप लगा है उसे सम्मानित करना दुर्भाग्यपूर्ण है : कांग्रेस
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष ने संवाददाता सम्मेलन में किया शिरकत
रामगढ़ : मिलन रेस्टोरेंट के सभागार में आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने एक संवाददाता सम्मेलन में शिरकत किया। इस दौरान उनके साथ करीब आधे दर्जन जिला पार्षद भी उपस्थित थे।
मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने बताया कि मुझे बहुत अफसोस हुआ कि 15 अगस्त को जिसके ऊपर आरोप लगा है उसे आप सम्मानित कर रहे हैं यह दुर्भाग्य की बात है और जांच का विषय है इसकी जांच होनी चाहिए, हम चाहते हैं कि ऐसे कोरोना योद्धा जो सही में कोरोना काल में काम किए हैं उन्हें सम्मान मिलना चाहिए,
इसके लिए मैं सरकार से मांग किया हूं जिस पर जांच बैठी हुई है, आज भी ऐसे लोग प्रशासन में बैठे हुए हैं जो भाजपा विचारधारा के हैं ऐसे लोगों को चिन्हित करके हम लोग हटवाने का काम करेंगे ।