Ramgarh दिव्यांग अनिता को आत्मनिर्भर बनाने के लिये लघु उद्योग भारती ने बढ़ाये हाथ
छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अनमोल सिंह ने फीता काटकर अनिता के दुकान का उद्घाटन किया
दिव्यांग अनिता को आत्मनिर्भर बनाने के लिये लघु उद्योग भारती ने बढ़ाये हाथ । राशन हीं नहीं , भरण पोषण के लिये भी दी आर्थिक मदद । मिली सहयोग से अनिता के हौसले हुए बुलन्द , खोली सब्जी की दुकान । समाज में प्रेरणा बन , आत्म सम्मान के साथ अनिता अब जियेगी अपनी जिंदगी ।
छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अनमोल सिंह ने फीता काटकर अनिता के दुकान का उद्घाटन किया । अनिता की हौसला अफजाही के लिये मौके पर शरीक हुए लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष विजय मेवाड़ , सह सचिव अनिल गोयल , दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अतहर अली , एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष रीमा साह, अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी रणजीत साहू व संदीप करमाली ।