तिवारी महतो की रिहाई के लिए किसी भी हद तक जाएगी आजसू : सीपी चौधरी
सांसद सीपी चौधरी ने तिवारी महतो की रिहाई के लिए दिया आंदोलन की चेतावनी
रामगढ़: गिरिडीह के सांसद श्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने आज रामगढ़ में आजसू कार्यालय में प्रेस वार्ता किया उन्होंने बताया कि पिछले दिनों झारखंड इस्पात फैक्ट्री में कार्यरत बुद्धू उरांव की मौत हो गई थी।
उसे इंसाफ और मुआवजा दिलाने के लिए आजसू पार्टी के नेता तिवारी महतो समेत कई ग्रामीणों ने झारखंड इस्पात फैक्ट्री के गेट के समक्ष बुद्धू उरांव की शव रखकर 2 दिनों तक आंदोलन किया था, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधक इस मामले में कोई सकारात्मक पहल नहीं की और उल्टा ही आंदोलन कर रहे नेताओं के ऊपर रंगदारी और फैक्ट्री में तोड़फोड़ कर उत्पात मचाने का मामला रामगढ थाने में दर्ज करवा दिया गया ।
थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आजसू नेता तिवारी महतो समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आजसू पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है और तिवारी महतो की रिहाई को लेकर जो कदम उठाना पड़ेगा वह क़दम आजसू पार्टी उठाएगी।