भुरकुंडा में वज्रपात की चपेट में छह लोग आये , एक की हालत गंभीर
तेज बारिश से बचने के लिये सभी लोग एक पेड़ के नीचे छुपे हुए थे
भुरकुंडा: झारखंड के रामगढ जिले में तेज बारिश के साथ वज्रपात हुई, इस वज्रपात की चपेट में आने से 6 लोग घायल हो गए, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना भुरकुंडा न्यू बैरक के समीप हुई जहां तेज बारिश से बचने के लिये सभी लोग एक पेड़ के नीचे छुपे हुए थे। सभी घायलों को इलाज के लिये पतरातू अस्पताल भेजा गया जहां उनकी इलाज चल रही है, जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रांची रिम्स रेफर किया गया।