Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

पतरातू डैम का फाटक खुला, नलकारी, दामोदर और भैरवी नदी की जलस्तर बढ़ेगी

डैम का जलस्तर1327.5 RL तक पहुंच चुका है, जबकि डैम की क्षमता 1332 RL तक ही है

रामगढ़: लगातार हो रहे बारिश से झारखंड के रामगढ जिले के पतरातू डैम का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है । जिले के वरीय पदाधिकारियों ने खतरे को देखते हुए डैम के फाटक को खोलने का आदेश जारी किया है,

वही स्थिति को देखते हुए और भी फाटक खोले जाएंगे, आम जनता को डैम के फाटक खोलने की सूचना 24 घंटे पहले से ही लाउंस कर अलर्ट किया गया था, कि कल नदी के किनारे न जाय और न ही अपने जानवरो को नदी के किनारे जाने दे क्योकि कल डैम का फाटक खोला जाएगा, वही डैम के पास जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी।

पतरातू डैम का फाटक अगर और खुलता है तो नलकारी नदी, दामोदर नदी और भैरवी नदी की जलस्तर बढ़ते हुए नदी में उफान आ सकती है। जिले में इन नदियो के किनारे किनारे कई गांव बसे हुए है साथ ही कई एकड़ खेती योग्य भूमि में लगी फसल बर्बाद हो सकती है। नदी किनारे बसे गांव भी प्रभावित हो सकते है।

पतरातू डैम का जलस्तर1327.5 RL तक पहुंच चुका है , जबकि डैम की क्षमता 1332 RL तक ही है।