Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

पतरातू डैम का फाटक खुला, नलकारी, दामोदर और भैरवी नदी की जलस्तर बढ़ेगी

डैम का जलस्तर1327.5 RL तक पहुंच चुका है, जबकि डैम की क्षमता 1332 RL तक ही है

रामगढ़: लगातार हो रहे बारिश से झारखंड के रामगढ जिले के पतरातू डैम का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है । जिले के वरीय पदाधिकारियों ने खतरे को देखते हुए डैम के फाटक को खोलने का आदेश जारी किया है,

वही स्थिति को देखते हुए और भी फाटक खोले जाएंगे, आम जनता को डैम के फाटक खोलने की सूचना 24 घंटे पहले से ही लाउंस कर अलर्ट किया गया था, कि कल नदी के किनारे न जाय और न ही अपने जानवरो को नदी के किनारे जाने दे क्योकि कल डैम का फाटक खोला जाएगा, वही डैम के पास जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी।

पतरातू डैम का फाटक अगर और खुलता है तो नलकारी नदी, दामोदर नदी और भैरवी नदी की जलस्तर बढ़ते हुए नदी में उफान आ सकती है। जिले में इन नदियो के किनारे किनारे कई गांव बसे हुए है साथ ही कई एकड़ खेती योग्य भूमि में लगी फसल बर्बाद हो सकती है। नदी किनारे बसे गांव भी प्रभावित हो सकते है।

पतरातू डैम का जलस्तर1327.5 RL तक पहुंच चुका है , जबकि डैम की क्षमता 1332 RL तक ही है।

nanhe kadam hide