स्पोर्टी लुक और स्टाइलिश यामाहा कंपनी की FZ25 बाइक ग्राहकों के लिये आई बाजार में
रफ्तार पसन्द ग्राहकों को इसकी खूबियां अपनी ओर खींचने में खूब कामयाब होगी

रामगढ़: यामाहा मोटर कंपनी की FZ 25 बाइक ग्राहकों के लिये आई बाजार में। स्पोर्टी लुक और स्टाइल में दिखने वाली इस बाइक का बोल्ड अंदाज ग्राहकों को खूब लुभायेगा ।
दो रंगों में उतरी यह बाइक कई नई आधुनिक खूबियों से लैश। बाइक को देख के लगता है रफ्तार पसन्द ग्राहकों को इसकी खूबियां अपनी ओर खींचने में खूब कामयाब होगी ।
पोडियम पर रखी बाइक से पर्दा उठाते शिवम बाइक्स शोरूम के साझेदार विजय मेवाड़ ने Fz 25 की खूबियों को अपने शब्दों में पिरोया ।
