टैक्सी मेंस यूनियन द्वारा ऑटो चालकों के बीच राशन सामग्री तथा साबुन का वितरण किया गया
समाजसेवी मनोज मंडल के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई राशन सामग्री
रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन द्वारा समाजसेवी मनोज मंडल के सौजन्य से सुभाष चौक के निकट ऑटो वाहन चालकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के तहत राशन सामग्री तथा साबुन का वितरण किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में यातायात प्रभारी राजेश कुमार समेत रंजन फौजी, अमित कुमार सिन्हा, नंदकिशोर गुप्ता, विनोद कुमार साव, अजीत जयसवाल आदि ने सोशल डिस्टेंसिंग के तहत वाहन चालकों को राशन मुहैया कराया ।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में छोटे वाहन मालिकों व चालकों को काफी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस कारण आज वाहन चालक व एजेंटों के बीच राशन का वितरण किया गया । वहीं यातायात प्रभारी राजेश कुमार ने इसे सराहनीय कदम बताते हुए यूनियन तथा समाजसेवियों की सराहना की ।