Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

फांसी के फंदे से लटकता मिला सीसीएल कर्मचारी का शव

सीसीएल रजरप्पा वाशरी में मंगलवार सुबह फांसी से लटकता हुआ एक कामगार का शव देखा गया. मृतक की पहचान परमानंद प्रसाद लगभग (53 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि परमानंद सोमवार रात्रि पाली दस बजे से सुबह छह बजे तक के लिए ड्यूटी में गये थे. इस बीच मंगलवार अहले सुबह पांच बजे कुछ कामगारों द्वारा इसके शव को फांसी से लटकते हुए देखा गया. इसके बाद घटना की सूचना प्रबंधन के अधिकारियों व पुलिस को दी गयी.

पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को उतारने लगी तो  कामगारों ने इसका जमकर विरोध किया और इसके आश्रित को नौकरी देने की मांग को लेकर शव को उतारने नहीं दिया.यहां कामगार इसके आश्रित को नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए थे. लगभग 11:30 बजे प्रबंधन द्वारा 15 दिन के अंदर नौकरी देने का लिखित आश्वासन दिया गया. इसके बाद शव को उतारने दिया गया. उधर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परमानंद कैटेगरी छह इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था. वे गोपालगंज बिहार के रहने वाले थे.


कामगार की मृत्यु पर कई तरह की चर्चा की जा रही थी. लोगों का कहना था कि वह खुद फांसी लगाया या फिर इसकी हत्या कर शव को फांसी से लटका दिया गया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा. इससे पूर्व भी एक कामगार की मृत्यु वाशरी रेलवे लाइन के समीप संदेहास्पद स्थिति में हुई थी.

रजरप्पा से प्रिंस वर्मा की रिपोर्ट