Ramgarh भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त
आक्रोशित लोगों ने घंटो हाइवे को किया जाम
रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले के NH/33रांची पटना हाइवे पैकी के समीप देर रात असामाजिक तत्वों ने भगवान बिरसा मुंडा और झारखंड आंदोलनकारी शहीद जगदेव महतो की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया ।
सुबह यह खबर पाते ही आदिवासी छात्र संघ और सरना समिति के महिला व पुरुषों ने हाईवे को जाम कर घंटो बवाल किया इस जाम से हाइवे के दोनों किनारे गाड़ियों की लंबी लंबी कतारे लग गई, प्रदर्शन कर रहे लोगो की मांग है कि जल्द दोषियो को गिरिफ्तार किया जाय ,
मौके पर पहुंची पुलिस को जाम हटवाने को लेकर काफी मशक्कत करनी वही इस मामले पुलिस ने कहा कि दोषियो को चिन्हित कर लिया गया जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।