Logo
ब्रेकिंग
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन नकाली गई प्रभात फेरी। रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार  AJSU दस सीटों पर, BJP 68, JDU 2 और LJP एक सीट पर लड़ेगी चुनाव Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन

वाहन चेकिंग करना पुलिस को पड़ा मंहगा, कोरोना संक्रमित हुए पुलिस के जवान, गोला थाना हुआ सील 

गोला के लोग रजरप्पा थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते : पुलिस

रामगढ़: झारखंड के रामगढ जिले के गोला थाना में तैनात आधा दर्जन सैप के जवान कोरोना पोजेटिव मिलने से पुलिसकर्मियो में हड़कंप मच गया है और कोरोना संक्रमण न फैले इसलिये प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गोला थाना को सील करते हुए थाने के सभी पुलिसकर्मियो को क्वॉरेंटाइन कर बाहरी व्यक्ति के थाना आने पर प्रतिबंध लगा दिया है ।

थाना सील होने से फरियादियों की बड़ी परेशानियां 

दरअसल बताया जाता है कि गोला थाना पुलिस पिछले कुछ दिनों से वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी तहत इन पुलिसकर्मियो को रविवार को कोरोना टेस्ट कराया गया इस टेस्ट में आधा दर्जन जवान कोरोना पोजेटिव पाए गए। पुलिस के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान अनजाने में कोई संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से इनलोगो में कोरोना का संक्रमण फैला है।

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर थाना को सील किया गया तो थाने पहुंचने वाले शिकायतकर्ता वह फरियादियों की परेशानियां बढ़ गई  है । थाने में अपने दुधमुँहे बच्चे के साथ अपनी शिकायत लेकर आई पीड़िता कौशल्या देवी ने बताई कि मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया है, इसे लेकर हम थाना आये है लेकिन यहां थाना सील है, गेट से पुलिसवाले बता रहे अभी थाना में कोई काम नही हो रहा है अब हम क्या करे समझ में नही आ रहा है।

इसी क्रम में एक दूसरा व्यक्ति करण कुमार ने बताया कि हम अपनी शिकायत लेकर गोला थाना आये लेकिन यहां थाना कोरोना को लेकर सील है कोई काम नही हो रहा है अब वापस  लौट रहे है।

कोरोना को लेकर सील हुए गोला थाना के मामले पर डीएसपी श्री प्रकाश सोय ने बताया कि हमारे 6 जवान कोरोना पोजेटिव पाए गए है इसलिये थाना को सील किया गया है वही बाहर से आने वाले व्यक्तियों को थाना आना मना कर दिया गया है और  थाने में जितने भी स्टॉफ व अधिकारी है उन्हें भी थाने में ही रहने को कहा गया है सभी पुलिसकर्मियो को कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

थाना के 6 जवानों में कोरोना पोजेटिव मिलने से जिला प्रशासन ने थाना को सील कर अच्छी पहल की है ताकि कोरोना संक्रमण न फैले । पुलिस के अनुसार इस थाना क्षेत्र के लोग अब बगल के रजरप्पा थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

वही गोला थाना क्षेत्र के लोगो को यह जानकारी नही है कि यह थाना सील होने के बाद अब उनकी शिकायत बगल के रजरप्पा थाना में दर्ज होगी, इसी कारण फरियादी अपनी शिकायत लेकर भटक रहे है। ऐसे में पुलिस को चाहिये कि वे अपने स्तर से यह जानकारी जनता तक पहुंचाए ताकि अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिये लोगो को भटकना न पड़े।