Ramgarh नप क्षेत्र के हेहल में 70 लाख के लागत की विवाह भवन का हुआ शिलान्यास
नप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़ कर किया शिलान्यास
रामगढ़: नगर परिषद क्षेत्र के हेहल में दुर्गा मंदिर के समीप 70 लाख की लागत से विवाह भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका शिलान्यास आज नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया,उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के द्वारा संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़ कर किया गया।
मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष युगेश बेदिया ने कहा कि क्षेत्र में विवाह भवन बनने से लोगो को शादी विवाह करने में दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा।साथ ही मनोज कुमार महतो ने कहा कि हमलोग योजना बनाकर विकास कार्यों को अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचाने काम कर रहे है। गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है। गांव की मूलभूत समस्याओं का समाधान कराने को लेकर हमलोग कृतसंकल्पित है।
साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लोगों को भी नगर परिषद के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा,वार्ड पार्षद विनोद तिवारी,हरिरत्नम साहू,द्वारिका महतो,पूर्व मुखिया काशी देवी,विजय सिंह,गिरीशंकर महतो,हरीश बेदिया,मनोज कुमार,विनोद सिंह, मनोजसैनी,कुलदीप,रविन्द्र,उकेश्वर सिंह,महेंद्र सिंह,बालकेश्वर सिंह आदि अन्य लोग उपस्थित थे