Ramgarh देश के वीर जवानों के लिये ये महिलाये बना रही है राखी
ये महिलाये 1000 स्वदेशी राखी जवानों को भेजने की तैयारी कर रही है
रामगढ़: अपने देश की वीर जवानों के लिये ये महिलाये बना रही है राखी, ये महिलाये 1000 स्वदेशी राखी जवानों को भेजने की कर रही है तैयारी ।
वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देशवासियो के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आह्वान लोकल टू वोकल स्वदेशी अपनाओ, इसी तर्ज पर ये महिलाये बना रही है राखी।
भारत चीन के बीच उत्पन्न सीमा विवाद को लेकर यहां लोगो के बीच अपने देश के प्रति देशभक्ति का जज्बा भी दिख रहा है, क्योंकि यहां लोगो ने चाइनीज समानों का बहिष्कार कर रखा है।
झारखंड के रामगढ जिले में चाइना निर्मित राखी का बाजार हुआ ठप, जिले में तकरीबन 15 लाख रुपये का चाइना राखी का होता था कारोबार।इन महिलाओं के अनुसार राखी बनाकर स्वयं आत्मनिर्भर बन रहे है। हमलोग 5 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की राखी बना रहे है जो बाजार में बिक रहा है।