Logo
ब्रेकिंग
Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज कोल्हान में पांच जंगली हाथियों की मौ' त l जिम्मेदार कौन? गुरु नानक देव जी के 555वे जन्मोत्सव को लेकर पांचवे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। धूमधाम से मनाया गया विधानसभा स्थापना दिवस जामताड़ा में जंगली हा' थियों का कह,र जारी, दो की मौ' त , अधिकारियों पर बरसे विधायक एनआरसी पर झारखँड में सियासत तेज, बयानों को लेकर तकरार जारी

प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना

योजना के लाभ से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत के लिए फ़ोन संख्या 9386304030 अथवा टोल फ्री नंबर- 1800-313-4242 पर करे संपर्क

1. सामाजिक , आर्थिक एवं जातीय आधारित सर्वक्षण SECC – 2011 के अनुसार ग्राम सभा से पारित प्रतीक्षा सूची के आधार पर योग्य लाभुकों को प्राथमिकता के अनुसार आवास का लाभ मिलेगा ।

2. SECC – 2011 में सर्वेक्षित 0.1 एवं 2 कमरों के कच्चे मकान में रहने वाले सभी परिवार , जिनका नाम प्राथमिकता सूची में दर्ज हो , वे सभी इस योजना के पात्र होंगे ।

3. ग्राम सभा से पारित पंचायत प्राथमिकता सूची का दीवार लेखन सभी पंचायतों में किया गया है ताकि योजना की जानकारी लाभुकों को हो सके ।

4. स्थायी प्रतीक्षा सूची के क्रमानुसार ही आवास की स्वीकृति दी जायेगी ।

5. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पंजीकरण , स्वीकृति एवं किस्त की राशि प्राप्त करने , वर्तमान एवं निर्माणाधीन आवास के जियो टैंगिग के लिए लाभुकों से किसी प्रकार की राशि नहीं ली जाती है । जल्दी आवास पाने की होड़ में किसी बिचौलिये को पैसा न दें । प्राथमिकता सूची के क्रम से सभी को आवास का लाभ स्वतः प्राप्त होगा ।

6. स्थायी प्रतीक्षा सूची के क्रम का उल्लंधन कर नीचे के प्राथमिकता वाले लाभुक का आवास स्वीकृत करने एवं बिचौलियों , सरकारी कर्मचारी / पदाधिकारी के द्वारा राशि की माँग की जाती है तो इसकी शिकायत संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी / परियोजना पदाधिकारी , जिग्रा ० वि ० अभि ० , रामगढ़ के मो ० न०-9386304030 तथा टोल फ्री नम्बर पर कार्यालय अवधि में की जा सकती है ।