जमशेदपुर : कुछ लोग एक ही गलती बार बार करते हैं. धूल चेहरे पर रहती है और आईना साफ़ करते हैं. यह कहना है पूर्वी के विधायक सरजू राय का जो झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और उनके नए नवेले टटका टटका भाजपा में आए अभय सिंह के लिए पिछले 2 दिनों से अधिवक्ता प्रकाश के हत्या के बाद चली आ रही जुबानी जंग आज और तेज हो गई
पूर्वी के विधायक सरयू राय ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर हमले और तेज कर दिए और एक के बाद एक कई ट्विटर वार शुरू हो गया वही सरयू राय ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और उनके बेटे ललित दास साथ ही साथ उनके नज़दीकियों को जमकर कोसा |
Related Posts