झारखंड में झामुमो की सरकार बनने की खुसी में संजीव बेदिया के नृतित्व में निकाली विजय जुलुस
झारखण्ड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनने की खुसी में, आज उरिमारी के जर्जरा से JMM के दवारा बाइक रैली निकाली गयी। रैली के साथ साथ आतिसबाजी भी हुई, समर्थको ने जमकर पटाके फोड़े। ये विजय जुलुस
झामुमो के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया के नेतृत्व में निकाली गयी,जिसमे हज़ारो लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिबू सोरेन जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद और जय झारखंड के नारो के साथ ये रैली संजीव बेदिया के घर से होते हुये, पतरातू, जिंदल ,भुरकुंडा, बरकाकाना होते हुये ,भुरकुंडा थाना में समाप्त हुई।
इस मौके पर संजीव बेदिया पुरे झारखंड वासियो को धन्यवाद देते हुये कहा की गुरु जी का सपना आज नजर आ रहा है, हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने की खुसी में ये विजय रैली निकली जा रही है।
साथ ही साथ उन्होंने कहा की हेमंत सरकार में हम एक सिपाही है,और सिपाही की तरह अपने काम को पुरे निष्ठा से कर रहे है और सैदैव करते रहेंगे।