Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

झारखंड में झामुमो की सरकार बनने की खुसी में संजीव बेदिया के नृतित्व में निकाली विजय जुलुस

झारखण्ड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनने की खुसी में, आज उरिमारी के जर्जरा से JMM के दवारा बाइक रैली निकाली गयी। रैली के साथ साथ आतिसबाजी भी हुई, समर्थको ने जमकर पटाके फोड़े। ये विजय जुलुस

झामुमो के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया के नेतृत्व में निकाली गयी,जिसमे हज़ारो लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिबू सोरेन जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद और जय झारखंड के नारो के साथ ये रैली संजीव बेदिया के घर से होते हुये, पतरातू, जिंदल ,भुरकुंडा, बरकाकाना होते हुये ,भुरकुंडा थाना में समाप्त हुई।


इस मौके पर संजीव बेदिया पुरे झारखंड वासियो को धन्यवाद देते हुये कहा की गुरु जी का सपना आज नजर आ रहा है, हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने की खुसी में ये विजय रैली निकली जा रही है।
साथ ही साथ उन्होंने कहा की हेमंत सरकार में हम एक सिपाही है,और सिपाही की तरह अपने काम को पुरे निष्ठा से कर रहे है और सैदैव करते रहेंगे।