Logo
ब्रेकिंग
अमित शाह पहुंचे हजारीबाग बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दिया सलामी। Hazaribagh ऐसा तालाब जहां डुबकी लगाते ही त्वचा रोग से मिलता हैं निजात कोयलानगरी में दिनदहाड़े गो' लीकांड l संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज

Ramgarh सहारा इंडिया के फ्रेंचाइजी कार्यालय का रांची रोड़ में हुआ शुभारंभ

शंभू शर्मा ने फ्रेंचाइजी कार्यालय के प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया

रामगढ़: देश की बहू व्यापारिक कंपनी सहारा इंडिया परिवार की रांची रोड में फ्रेंचाइजी कार्यालय का शुभारंभ हुआ। फ्रेंचाइजी कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि रीजनल मैनेजर एस एस आर के श्रीवास्तव के द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित के साथ भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

वहां मौजूद मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया। तत्पश्चात उन्हें शॉल उड़ाकर और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। वही वहां मौजूद मुख्य अतिथि के द्वारा सहारा इंडिया के इस फ्रेंचाइजी कार्यालय के हेड श्री शंभू शर्मा को कार्यालय प्रमुख की कुर्सी पर बैठाकर पदभार ग्रहण कराया गया। इस उद्घाटन के मौके पर कई लोगों ने सहारा परिवार में अभिकर्ता के रूप अपना योगदान की शुरुआत की।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रीजनल मैनेजर श्री एसएसआर श्रीवास्तव ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सहारा इंडिया परिवार की उपलब्धि और विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा की ।

क्षेत्र का विकास करना बेरोजगारों को रोजगार देना हमारी विशेषता है : शम्भू शर्मा

वही लोगों के विश्वास के पैमाने पर खरा उतरते हुए अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करते हुए आज सहारा इंडिया परिवार के फ्रेंचाइजी कार्यालय के प्रमुख का पदभार ग्रहण करने वाले श्री शंभू शर्मा ने कहा कि सहारा इंडिया परिवार अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत व सहारा श्री के लाभकारी योजनाओं के कारण आज जायज मुकाम को प्राप्त कर रहा है । वही श्री शर्मा ने कहा की क्षेत्र का विकास करना बेरोजगारों को रोजगार देना हमारी विशेषता है वही धन – सम्मान और प्यार के साथ ग्राहकों की सेवा और संतुष्टि को प्राथमिकता दी जाती हैl