Logo
ब्रेकिंग
अमित शाह पहुंचे हजारीबाग बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दिया सलामी। Hazaribagh ऐसा तालाब जहां डुबकी लगाते ही त्वचा रोग से मिलता हैं निजात कोयलानगरी में दिनदहाड़े गो' लीकांड l संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज

Jamshedpur सामाजिक और राजनीतिक संगठन पूर्णत लॉकडाउन करने की कर रहे है मांग

प्रशासन के सख्ती के बावजूद लोग बाजारों में बिना मास्क के नजर आ रहे हैं

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम का पूरा प्रशासन आज क्वॉरंटीन है जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय डीटीओ कार्यालय कई थाने सभी जमशेदपुर अधिसूचित समिति मानगो  अधिसूचित समिति जुगसलाई नगर पालिका अवं नर्सिंग होम कोरोना की मार झेल कर सील कर दिए गए हैं इससे लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है कई जरूरी काम रुक गए हैं लोगों से अपील की जा रही है गेट पर लगे शिकायत पेटी पर अपनी शिकायत लिखित डाल दे कोई भी अधिकारी अगले तीन दिन तक आम लोगों से नहीं मिलेंगे  ।

प्रशासन के सख्ती के बावजूद लोग बाजारों में बिना मास्क के नजर आ रहे हैं

जमशेदपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । पूर्वी सिंहभूम में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या नौ सौ के आंकड़े को पार कर चुकी है और अब तक जमशेदपुर में 15 लोगों की मौत हो चुकी है । उधर कोरोना पर अंकुश कैसे लगे उसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा चौक चौराहों पर  लाउडस्पीकर से  लोगों को मास्क पहनने  और सैनिटाइजर  यूज करने की  अपील की जा रही है । प्रशासन के अभी के बावजूद लोग बाजारों में बिना मास्क के नजर आ रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग भी का भी पालन करते नजर नहीं आ रहे ।

सामाजिक और राजनीतिक संगठन दोबारा पूर्णत लॉकडाउन करने की कर रहे है मांग

वहीं दूसरी ओर कई सामाजिक संगठन राजनीतिक संगठन ने भी सरकार से अपील कर रही है  कि एक बार फिर से पूर्णता लॉकडाउन लगाया जाए  ताकि बढ़ते कोरोनावायरस  के संक्रमण को  रोका जा सके हालांकि  कई बाजार के दुकानदारों ने स्वेच्छा से आपने दुकान बंद रखी है ।
उधर शहर की स्थिति भयावह होती जा रही है ।और सरकार प्रशासन को चाहिए कि एक बार फिर लॉकडाउन पूरे शहर को कर दे।