22 जुलाई को महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव और प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय
महाप्रबंधक कार्यालय के घेराव की तैयारी पूरी : पुरुषोत्तम पाण्डेय
गिद्दी : विस्थापित प्रभावित बेरोजगार संघर्ष समिति की आज एक महत्वपूर्ण बैठक गिद्दी दुर्गा मंडप मैदान में हुई !! बैठक की अध्यक्षता सुरेश बेदिया और संचालन काजिम अंसारी एव विक्की ने किया !! बैठक का मुख्य उद्देश्य समिति द्वारा लिए गए निर्णय के तहत आगामी 22 जुलाई को अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव और प्रदर्शन करना है उसमे कही कोई चूक ना रहे साथ सभी समाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहनकर पहुंचे इसका आह्वान किया गया !!
बैठक में बड़ी संख्या में मजदूर कार्यकर्ता उपस्थित हुए !! उपस्थित सारे मजदूरों ने जोरदार नारों से पूरे इलाके को गुंजायमान कर दिया ! बैठक को संबोधित करते हुए पुरुषोत्तम पाण्डेय ने कहा की किसी भी सूरत में संघर्ष समिति का आंदोलन अपने नियत स्थान तक पहुंचेगा और सफलता प्राप्त करेगा! किसी भी सूरत या दबाव में आंदोलन रुकने वाला नही है ! हम अपने मांगों के लिए पूरा कृत संकल्प है !हमारी मांगे स्पस्ट हैं की रैलीगड़ा लोकल सेल में मजदूरों के नाम पर की अवैध वसूली बंद हो !