Ramgarh अत्याधुनिक सुविधा युक्त हिल हॉस्पीटल का विधायक ममता देवी ने किया उद्घाटन
अस्पताल में मरीजों को 24x7 अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी
रामगढ़ : शहर के स्टेशन रोड में विधायक ममता देवी ने हिल हॉस्पीटल का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया। प्रबंधक अक्षय कुमार ने विधायक सहित कांग्रेसी नेताओं को फूलों का गुच्छा देकर स्वागत किया। इस अस्पताल में मरीजों को 24×7 अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। समाज के सभी वर्गों को इस अस्पताल का लाभ मिलेगा। अस्पताल में डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ रमेश कुमार,डॉ विद्या कुमारी व डॉ इम्तियाज मरीजों को अपनी सेवा देंगे।
उद्घाटन समारोह के मौके पर कांग्रेस
जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, बजरंग महतो, लाल बिहारी महतो, आसिफ इकबाल, बैजू राय, लेखराज महतो, जिलानी खान, अमित कुमार, कृष्णा ठाकुर, हरेंद्र राय, पप्पू जैन, राजकुमार महतो, प्रमोद, मुकेश दत्ता आदि शामिल थे।