Dulmi विधायक ममता देवी के सौजन्य से दर्जनों कुआं में ब्लीचिंग पाउडर का हुआ छिड़काव
क्षेत्र मे साफ सफाई पर ध्यान देने का लिया संकल्प
दुलमी प्रखंड के सिरु पंचायत में विधायक ममता देवी के सौजन्य से दर्जनों कुआँ मे ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान सुधीर मंगलेश ने बताया कि वर्षा शुरू हो गया ।
ऐसे मे मौसमी बीमारियों के फैलने कि संभावना बढ जाती हैं। जगह जगह जल जमाव, कीचड और गंदगी के कारण कई जानलेवा घातक बीमारी फैल जाती हैं। ऐसे घातक बीमारियों से बचने के लिए गांव की नाली व दुसरे गंदे जगहों पर ब्लीचिंग पाँउडर का छिडकाव किया गया। साथ ही आसपास मे साफ सफाई पर ध्यान देने का संकल्प लिया ।
मौके पर लिलेशवर महतो, युगलकिशोर महतो, उतम सहित कई मौजूद रहे ।