Ramgarh करणी सेना की वर्चुअल रैली सफलता पूर्ण संपन्न हुई
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की सीबीआई जांच का किया मांग
रामगढ़: करणी सेना की वर्चुअल रैली सफलता पूर्ण संपन्न हुई । करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरजपाल अम्मू जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा कृति राठौर ने बिगुल बजाकर सोशल मीडिया के माध्यम से रैली का आयोजन किया। इसमें भारत के कोने- कोने से हजारों की तादात में करनी सैनिक जुड़कर रैली को सफल बनाएं।
रैली में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की सीबीआई जांच व आर्थिक आधार पर आरक्षण सहित विभिन्न प्रदेशों की सरकार हिंदुओं के प्रति भेदभाव खत्म कर सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होकर भारतीय एकता और अखंडता को नए आयाम पर ले जाने का विचार किया गया । वर्चुअल रैली में झारखंड प्रदेश की भी अहम भूमिका रही। जिसके तहत रामगढ़ निवासी झारखंड प्रदेश अध्यक्षा बबीता सिंह ने वर्चुअल रैली को सफल बनाने हेतु झारखंड के संपूर्ण करणी सेना की महिला शक्तियों को धन्यवाद दिया और कहा की करणी सेना महिला शक्तियों को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए निरंतर एकजुट होकर कार्य करती रहेगी ।