वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचते हुए लोगों की समस्या सुनने के लिए रामगढ़ एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लिया है। एसपी कार्यालय हो या फिर विभिन्न थानों में भ्रमण के दौरान लोगों से मिलना नहीं भूलते हैं परंतु फर्क सिर्फ इतना है कि वह सीधे लोगों से ना मिलकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मिल रहे है।
इसके लिए बतौर वे अपने सरकारी नंबर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुलाकात कर रहे हैं। यही नहीं मुलाकात के दौरान भी वे लोगों को कोविड-19 से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने तथा मास्क पहनने के लिए जागरूक करते देखे जा रहे हैं। ताकि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके। रामगढ़ एसपी की इस पहल की चारों ओर चर्चा भी हो रही है और लोगों द्वारा सराहना भी की जा रही है।
Related Posts