रामगढ़ की भुरकुंडा पुलिस ने लॉकडाउन का सख़्ती से करवाया पालन
खुद थाना प्रभारी ने घूम घूम कर लोगों से नियमों का पालन करने का किए अपील
रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने आज पूरे दलबल के साथ भुरकुंडा के बाजार में फ्लैग मार्च करते हुए सभी दुकानदारों से अपील कर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अपील किया।
थाना प्रभारी ने भुरकुंडा बाजार स्थित सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि सभी लोग फिजिकल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य रूप से करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस बाध्य होगी, उन्होंने जगह-जगह पर रुक कर भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों से अनिवार्य रूप से मांस इस्तेमाल करने पर बल दिया साथ ही यह भी बताया कि यह सभी चीजें आम जनों के सुरक्षित जीवन के लिए ही किया जा रहा है अगर पुलिस प्रशासन को आम जनता सहयोग करेगी तो हम सभी मिलकर उस वैश्विक बीमारी कोरोना की जंग को जीत जरूर सकते हैं l