Logo
ब्रेकिंग
अमित शाह पहुंचे हजारीबाग बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दिया सलामी। Hazaribagh ऐसा तालाब जहां डुबकी लगाते ही त्वचा रोग से मिलता हैं निजात कोयलानगरी में दिनदहाड़े गो' लीकांड l संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज

Ramgarh चुटुपालु घाटी में आर्मी गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त एक जवान कि मौत, दो की हालत गंभीर

एअर डिफेन्स की गाड़ी एक पाइप लदी ट्रेलर गाड़ी से जा टकराई

रामगढ़:लद्दाख जा रही आर्मी डिफेंस की गाड़ी रामगढ़ के चुट्टूपाल्लु घाटी में हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान की हुई मौत दो हुए गंभीर रूप से घायल। रामगढ़ जिले से होकर गुजरने वाली प्रदेश की लाइफलाइन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 में स्थित चुट्टूपाल्लु घाटी में आज एयर डिफेंस की एक बड़ी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस सड़क हादसे में सेना के एक जवान की मौत मौके पर हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको ईलाज के लिए रामगढ़ आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया।आर्मी एयर डिफेन्स का यह वाहन ओडिशा के भवनेश्वर से रांची के रास्ते जवान एवम सामान को लेकर लद्दाख के लिए जा रहा था। ब्रेक फेल होने की वजह से आगे जा रहे पाईप लदे ट्रेलर में पीछे से टक्कर होने से यह घटना घटी। सेना के मृतक चालक का नाम हवलदार अलख राजन था जबकि घायलों में नायक कृष्ण कुमार एवम सुभाष रेड्डी थे। घटनाक्रम के अनुसार सेना की तीन गाड़ी कतारबद्ध काफिले में घाटी से गुजर रही थी जिसने अपने आगे चल रहे पाईप लोड ट्रेलर को ब्रेक फेल होने की वजह से टक्कर मारी जिससे यह हादसा हुआ। ट्रेलर अलकडीहा रोड लाइन की थी जो पाईप लेकर ओडिशा के राउरकेला से बिहार के बरौनी जा रही थी। हादसे की सूचना पाकर आर्मी के अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर उसका गहन निरीक्षण किया। पूरे मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि घाटी में सेना के गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें उसके ड्राइवर की मौत हो गई तथा दो सैनिकों को इलाज के लिए भेजा गया है साथ ही एक तरफ से सड़क को बंद कर कार्रवाई की जा रही है l
मौके पर ट्रेलर के ड्राइवर ने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से मेरी गाड़ी में पीछे से आकर सेना की गाड़ी ने टक्कर मारी जिससे यह हादसा हुआ और सेना के जवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि उसके दो घायलों को अस्पताल भेजा गया l