रामगढ़: सदर अस्पताल, रामगढ़ परिसर में एक पारा कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उपायुक्त श्री संदीप सिंह के निर्देश पर सदर अस्पताल की सभी ओपीडी सेवाएं ) अगले 3 दिनों दिनांक 8 जुलाई 2020 से 10 जुलाई 2020 तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान सिर्फ आकस्मिक चिकित्सा सेवा चालू रहेगी।
अस्पताल परिसर में आने वाले सभी लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। इसके बिना अस्पताल में प्रवेश माना है।
भर्ती मरीज के साथ एक ही परिजन/ अभिभावक को अस्पताल भवन में प्रवेश की अनुमति दी गई है।
परिजन अपने सभी प्रकार के वाहन अस्पताल गेट के बाहर पार्क करेंगे।
अस्पताल परिसर में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी अपनी बारी का इंतजार करेंगे।