Logo
ब्रेकिंग
सांसद जयंत सिन्हा जी ने रामगढ़ में की महा जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत Hazaribagh प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, 5 गाड़ी की टक्कर, घंटों रहा घाटी जाम रजरप्पा में भव्य गंगा आरती,झारखंड के राज्यपाल भी रहे मौजूद। समर कैंप में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल l झारखण्ड के राज्यपाल पहुंचे रामगढ़, सुनी ग्रामीणों की समस्या, किया ऑन द स्पॉट समाधान l हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर दर्दनाक घटना, 25 हजार वोल्ट के तार से छह जलकर हुए राख l प्रदेश के दो टॉपर बने मुख्य अतिथि और की यामाहा स्कूटर रे जेड आर की लांचिंग l पूर्व विधायक ने रामगढ़ थाना में दिया धरना, लगाए गंभीर आरोप, समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ किया बाहर l गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ कि छात्रा दिव्या बनी झारखंड टॉपर।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह पंचायत में समारोह आयोजित कर पैंट शर्ट व साड़ी का किया गया वितरण

निबंधित 99 लाभुकों के बीच शर्ट पैंट एवं साड़ी का वितरण किया गया

रामगढ़: मंगलवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के गृह पंचायत में पैंट शर्ट व साड़ी का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधित कामगारों के बीच मंगलवार को गोला प्रखंड के पंचायत सचिवालय ऊपर बरगा में निबंधित 99 लाभुकों के बीच शर्ट पैंट एवं साड़ी का वितरण किया गया।
वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ की रामगढ़ विधायक श्रीमती ममता देवी मुख्य रूप से उपस्थित थी। सर्वप्रथम विधायक ममता देवी का स्वागत जिला श्रम अधीक्षक दिगंबर महतो के द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया। वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ममता देवी ने कहा कि झारखंड की सरकार, हेमंत सोरेन की सरकार श्रमिकों गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। झारखंड की सरकार के द्वारा प्रवासी श्रमिकों को ट्रेन के माध्यम से और हवाई जहाज के माध्यम से इस लोक डाउन में अपने प्रदेश लाने का काम किया गया है। उन्होंने सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन व श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता की तारीफ करते हुए कहा की झारखंड में पहली सरकार है जो मजदूरों के लिए शर्ट पैंट और साड़ी का वितरण कर रही है। उन्होंने उपस्थित मजदूरों को हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए तारीफ की वहीं जिला श्रमाअधीक्षक दिगंबर महतो ने स्वागत भाषण देते हुए श्रम नियोजन प्रशिक्षण विभाग की कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों एवं उपस्थित जनों को बताया उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और जो पंजीकृत नहीं है उन्हें पंजीकृत कराएं।
इस अवसर पर ऊपर का पंचायत के मुखिया जयपाल सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बसंत महतो, श्रमिक मित्र नरेश रविदास सहित 99 पंजीकृत लाभुक उपस्थित थे।

nanhe kadam hide