Ramgarh रोट्रेक्ट दामोदर वैली के सदस्यों ने गुरु पूर्णिमा पर कई शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया सम्मानित
गुरु पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध ने दीक्षा ली थी : ऋषि सिन्हा
रामगढ़ रोट्रेक्ट दामोदर वैली के सदस्यों ने गुरु पूर्णिमा पर शहर के
कई शिक्षक-शिक्षिकाओं को गुरु मानते हुए सम्मानित किया। क्लब
के अध्यक्ष ऋषि सिन्हा ने कहा कि आषाढ़ पूर्णिमा के दिन गुरु वेद
व्यास के जन्म दिन होने के साथ-साथ आज ही के दिन भगवान बुद्ध ने दीक्षा ली थी। इसके कारण क्लब के सदस्यों ने शिक्षक धीरज सिंह, गुरदीप सलूजा , एएन पाठक व प्रो सुधीर दास को को सम्मानित किया है। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से आलोक अग्रवाल, रवि खंडेलवाल, विकास वर्णवाल, प्रभात अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल सहित कई सदस्य शामिल थे।