Logo
ब्रेकिंग
सांसद जयंत सिन्हा जी ने रामगढ़ में की महा जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत Hazaribagh प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, 5 गाड़ी की टक्कर, घंटों रहा घाटी जाम रजरप्पा में भव्य गंगा आरती,झारखंड के राज्यपाल भी रहे मौजूद। समर कैंप में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल l झारखण्ड के राज्यपाल पहुंचे रामगढ़, सुनी ग्रामीणों की समस्या, किया ऑन द स्पॉट समाधान l हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर दर्दनाक घटना, 25 हजार वोल्ट के तार से छह जलकर हुए राख l प्रदेश के दो टॉपर बने मुख्य अतिथि और की यामाहा स्कूटर रे जेड आर की लांचिंग l पूर्व विधायक ने रामगढ़ थाना में दिया धरना, लगाए गंभीर आरोप, समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ किया बाहर l गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ कि छात्रा दिव्या बनी झारखंड टॉपर।

Chitarpur कार सवार ने तीन बाइक को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

बोकारो निवासी उत्तम कुमार की घटनास्थल पर ही हुई मौत

रामगढ़- बोकारो राजमार्ग संख्या-23 स्थित चितरपुर के मुरूबंदा तालाब के पास रविवार को एक कार ने तीन बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों में दो महिला एवं दो पुरुष शामिल हैं। जानकारी के अनुसार रामगढ़ की ओर से तेज गति में आ रहे कार सवार ने सबसे पहले सामने से आ रही स्प्लेंडर बाइक को गलत दिशा में आकर जोरदार टक्कर मारा । जिसमें बाइक सवार गोला के बरियातू निवासी फलेंद्र महतो किसी तरह बच गया। लेकिन उसके साथ बाइक पर सवार कृष्ण कुंदन कुमार घायल हो गया।

इसके बाद कार ने एक पल्सर व बुलेट सवार को भी रौंद दिया। जिसमें बुलेट सवार बोकारो के निवासी 38 वर्षीय उत्तम कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बुलेट पर सवार उत्तम की पत्नी बालिका देवी तथा पल्सर सवार गोला के रायपुरा निवासी लतीफ अंसारी व उसकी पत्नी ताहिरा परवीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा थाना के अवर निरीक्षक अभय कृष्ण गिरी व सहायक अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, कार चालक बिहार निवासी राजेश कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि कार पर सवार अन्य लोग वहां से भागने में सफल रहे। इस भीषण दुर्घटना में कार सहित दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटनाग्रस्त कार में शराब की कई बोतलें भी पाई गई। रजरप्पा पुलिस दुर्घटनाग्रस्त सभी वाहनों को जब्त कर थाना ले गई।

nanhe kadam hide