Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

रजरप्पा ठेकेदार का वनभोज सह विदाई समारोह संपन्न

रजरप्पा स्थित बवन धारा तट पर रविवार को रजरप्पा के ठेकेदार द्वारा वनभोज सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सीसीएल रजरप्पा सिविल विभाग से सेवानिवृत्त हुए सीनियर क्लर्क शिवनाथ महतो को विदाई दी गयी। इस दौरान सभी ठेकेदारों ने बारी बारी से माल्यर्पण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। कहा कि शिवनाथ महतो एक सज्जन व्यक्ति है । अपने नौकरी के पूरे कार्यकाल में हमेशा लोगों से विनम्र भाव से पेश आते थे और सभी से बेहतर व्यवहार रखते थे।

इस दौरान ठेकेदारो द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया। जिसके बाद सभी लोगों ने मिलकर वनभोज का भी आनंद उठाया। मौके पर दिलीप चौधरी, जगदीश महतो, देवेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, जीवन महतो, किशोर महतो, संतोष कुमार, कर्मा चौधरी, नरेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार, शुभाष चंद्रा, रणधीर वर्मा, भूषण चौबे, अरुण ठाकुर, लखन प्रसाद, इंद्रा सिंह आदि थे।

रजरप्पा से प्रिंस वर्मा की रिपोर्ट