Jamshedpurकोल्हान हाइवा टिप्पर एशोसिएशन ने आंदोलन किया स्थगित
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए उनका आंदोलन घर से रहेगा जारी
जमशेदपुर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पिछले 29 जून से हड़ताल पर बैठे कोल्हान हाइवा टिप्पर एशोसिएशन के सदस्यों ने अपना आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया है.
वैसे हाइवा एसोशिएसन ने साफ कर दिया है, कि इनका आंदोलन समाप्त नही हुआ है, बल्कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए धरना स्थल से सभी मालिक अपने- अपने घरों पर ले जाकर अपनी गाड़ियों को खड़ी कर देंगे. वहीं इन्होंने बताया कि एक भी गाड़ी ढुलाई में तबतक नहीं जाएगा जबतक सरकार इनकी मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है. वैसे इन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार इनकी मांगो को गंभीरता से लेगी. वैसे एसोसिएशन के संरक्षक ने कहा कि हम सरकार के साथ है। और हम चाहते हैं कि सरकार को राजस्व की प्राप्ति हो नियम से गाड़ी चलाना भी चाहते हैं। हालांकि सरकार बाल उठाओ पर पूर्णता रोक लगाई है। इस पर भी सरकार विचार करें।