Logo
ब्रेकिंग
IT Raid कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर मिले 300 करोड़ पर Ex Mla ने कही बड़ी बात माओवादी समर्थक को पुलिस ने किया गिरफ्तार l Mla जे.पी पटेल ने कोंग्रेसी सांसद धीरज साहू के मामले में ईडी द्वारा जांच की मांग की l राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें : सुधीर मंगलेश 10 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल में अंतर सदन खेल प्रतियोगिता के फ़ाइनल्स आयोजित Gumla नाराज ग्रामीणों ने सड़क का काम कर रहे वाहनों को रोका। Gumla में नौ पड़हा जतरा का हूआ आयोजन। हजारीबाग सड़क दुर्घटना में करीब एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे हुए घायल कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर नोटों की गड्डियां, गिनते-गिनते मशीनें खराब

Ramgarh बजाज के सपोर्ट सेगमेंट की ट्रस्टेड ब्रांड पल्सर की 125 सीसी बाइक लॉन्च

विभिन्न कंपनियों को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान पर रही वॉल्केन बजाज: दिनेश पोद्दार

रामगढ़ के टायर मोड स्थित वॉल्केन बजाज के शोरूम में बजाज की दमदार व स्टाइलिश ब्रांड पल्सर की 125cc मोटरसाइकिल की विधिवत लॉन्चिंग कंपनी के सीएमडी दिनेश पोद्दार के द्वारा की गई ।  वही वॉल्कन बजाज के सीएमडी दिनेश पोद्दार के अनुसार वॉल्कन बजाज ने जून 2020 में रामगढ़ जिला में मार्केट शेयर के आधार पर विभिन्न कंपनियों को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान पर रही । इस उपलब्धि को अपने वॉल्कन बजाज के एंप्लोई, अधिकारी और ग्राहकों के साथ साझा करते हुए इस अवसर को खास और खुशनुमा बनाने के लिए केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी गयी साथ ही बजाज पल्सर के 125 सीसी बाइक के लॉन्चिंग के मौके पर अनोखे अंदाज में पुरुस्कार के साथ प्रथम खरीददार को बाइक का चाबी सौपी गयी।

पल्सर का 125सीसी मॉडल पिलर का काम करेगी : वत्सल पोद्दार

वही इस मौके पर वत्सल हुंडई के एमडी श्री वत्सल पोद्दार ने कहा कि बजाज बाइक के सपोर्ट सेगमेंट की सबसे ट्रस्टेड ब्रांड पल्सर है । पल्सर की पहले 125cc नहीं आती थी लेकिन अब पल्सर ने 125cc लॉन्च कर दिया जो हमारे लिए पिलर का काम करेगी । वहीं उन्होंने वॉल्कन बजाज के शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर इसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वोकल फोर लोकल को दिया ।
आपने बजाज के स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक पल्सर के नए अवतार पल्सर 125 सीसी को देखा, अब इसके एडवांस और हाईटेक फीचर्स के बारे में वॉल्कन बजाज के सेल्स मैनेजर अनीश सिंह की जुबानी सुने कि क्या कुछ खास है आपके पल्सर 125सीसी बाइक में .