Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

Ramgarh उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की बैठक

रामगढ़: शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त श्री संजय सिन्हा की अध्यक्षता में नीति आयोग (टीएडीपी) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा हर माह आकांक्षी जिलों के संबंध में जारी किए जाने वाले आंकड़ों के आधार पर विभागवार चल रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा नीति आयोग द्वारा निर्धारित किए गए सभी 49 सूचकांकों पर विभागवार समीक्षा की गयी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने एएनसी पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, जन्म के वक्त बच्चों का वजन, टीकाकरण आदि के कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया।

शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को नियमित अंतराल पर सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण करने एवं वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने का निर्देश दिया। कृषि संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी से लघु सिचाई, सॉइल कंजर्वेशन सहित अन्य मामलों पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं अधिक से अधिक किसानों को सोयल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों से संबंधित सक्सेस स्टोरी तैयार करने एवं उसे अलग-अलग माध्यमों का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी से जिले के अलग-अलग पंचायत भवनों में उपलब्ध इंटरनेट कनेक्शन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को सभी पंचायत भवनों में शत प्रतिशत इंटरनेट सेवा उपलब्ध रखने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पीडी आत्मा, डीपीएम हेल्थ, डीपीएम जेएसएलपीएस, एडीएफ नीति आयोग, प्रबंधक ट्रांसफार्म रूरल इंडिया फाउंडेशन सहित अन्य उपस्थित थे।

nanhe kadam hide