रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में विशेष अभियान के तहत की जा रही साफ सफाई
रामगढ़: मुख्य सचिव, झारखंड सरकार एवं उपायुक्त रामगढ़ के निर्देश पर नगर परिषद रामगढ़ द्वारा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
रामगढ़: मुख्य सचिव, झारखंड सरकार एवं उपायुक्त रामगढ़ के निर्देश पर नगर परिषद रामगढ़ द्वारा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। 1 जुलाई से शुरू हुए अभियान के तहत नगर परिषद की टीम के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नगर परिषद के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक जाकर पूर्ण रूप से साफ सफाई की जाए। इसके लिए नगर परिषद के सभी क्षेत्रों को 4 जोनो में बांटा गया है एवं सभी जोन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन सब के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में सिटी मैनेजर नगर परिषद श्री प्रकाश साहू को नोडल बनाया गया है।