Logo
ब्रेकिंग
प्रदेश के दो टॉपर बने मुख्य अतिथि और की यामाहा स्कूटर रे जेड आर की लांचिंग l पूर्व विधायक ने रामगढ़ थाना में दिया धरना, लगाए गंभीर आरोप, समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ किया बाहर l गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ कि छात्रा दिव्या बनी झारखंड टॉपर। नव नियुक्त डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा के सम्मान में प्रधान डाकघर में कार्यक्रम आयोजित l अनियमित पेयजल आपूर्ति होने से कुजू के ग्रामीण परेशान, तीनों पंचायत के मुखियाओं के साथ ग्रामीणों ने क... सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के उपरांत हुआ केंद्... रामगढ़ : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की हुई मौत। हमेशा विवादों मे रहने वाले कोंग्रेसी विधायक इरफ़ान अंसारी ने बागेश्वर बाबा को क्या कहा सुने। मोशन एजुकेशन का रामगढ़ में हुआ सेमिनार, 500 से अधिक छात्र हुए शामिल । Lic एवं कोहिनूर ज्वेलर्स लूटकांड का उद्भेदन से राहत लेकिन अपराधी घटना ना हो ऐसी सुरक्षा चाहिए: चेंबर

Ramgarh जिला में निबंधित 71 श्रमिकों के बीच पैंट, शर्ट और साड़ी का वितरण किया गया

विधायक ममता देवी और जयप्रकाश भाई पटेल हुए शामिल

रामगढ़: श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधित कामगारों के बीच शुक्रवार को पैंट शर्ट साड़ी वितरण समारोह का आयोजन रामगढ़ के गुरुनानक पब्लिक स्कूल में किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष योगेश बेदिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो, जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस वितरण समारोह में 71 निबंधित श्रमिकों को साड़ी/पैंट शर्ट का वितरण मुख्य अतिथि ममता देवी व जयप्रकाश भाई पटेल के हाथों किया गया।
पैंट शर्ट वितरण साड़ी समारोह की अध्यक्षता जिला श्रम अधीक्षक दिगंबर महतो ने की वही मंच का संचालन समाजसेवी कमल बगड़िया के द्वारा किया गया।वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ममता देवी ने कहा की मैं पहले भी जिला परिषद की सदस्य रही हूं लेकिन इस तरह का समारोह कभी नहीं देखा। झारखंड की सरकार काम कर रही है यह धरातल पर देखने को मिल रहा है। ममता देवी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने इस कोविड-19 लॉक डाउन के दौरण श्रमिकों को ट्रेन और हवाई जहाज के माध्यम से झारखंड लाने का काम किया है।

झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार धरातल पर काम कर रही है उन्होंने कहा कि रामगढ़ के श्रम अधीक्षक के द्वारा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया है यह सराहनीय है। ‌उन्होंने सरकार की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए कहा कि श्रम विभाग द्वारा वितरण किए जा रहे शर्ट पैंट और साड़ी वितरण कार्यक्रम अपने आप मे एक अनोखा अनोखा कार्यक्रम है।

समारोह को संबोधित करते हुए मांडू के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि सरकार की जो योजनाएं श्रम प्रशिक्षण विभाग द्वारा चलाई जा रही है उसका लाभ उठाना चाहिए। हमारे जो श्रमिक निबंधित है उन सभी को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ मिल रहा हैं।
जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, नगर परिषद अध्यक्ष योगेश बेदिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो आदि ने भी समारोह को संबोधित किया।
धन्यवाद ज्ञापन महेश महतो ने किया वही स्वागत भाषण जिला श्रम अधीक्षक दिगंबर महतो ने दिया। इस दौरण उन्होंने श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा निबंधित श्रमिकों के लिए सरकार के द्वारा दी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी इमरान फारुकी, महेश महतो, ओम प्रकाश कुमार महतो, नरेश राम रविदास, सुरेंद्र कुमार, अनिल वैद्य, रविंद्र कुमार, आनंद कुमार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, आसिफ इकबाल, बजरंग महतो, महेंद्र गोदारा, समाजसेवी सुधीर मंगलेश, जलेश्वर महतो, उत्तम कुमार, कर्म महतो, सुमित कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

nanhe kadam hide