रामगढ़ : एक्टू के तत्वावधान में शुक्रवार को अरगड्डा बेगा मोड़ में शारीरिक दुरी का पालन करते हुए राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस मनाया गया। इसकी अध्यक्षता लक्ष्मण बेदिया ने किया।
वक्ताओं ने सामूहिक प्रतिरोध करते हुए केंद्र सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उपकर्मो को कॉरपोरेट के हाथों में सौपने के आधिकारिक फैसले का पुरजोर विरोध किया साथ ही कहा कि श्रम कानून पर हमले को सरकार तत्काल बंद करे और इनकम टैक्स के दायरे के बाहर सभी मज़दूरों कर्मचारियों और बेरोजगारों को प्रतिमाह 10000 रूपये लॉक डाउन भत्ता देने की मांग की।
मौके पर जयनन्दन गोप, सरजू बेदिया, छोटन मुंडा, अलोक, रूपन, लालकुमार, चंद्रिका, फूलचंद, राजू सहित कई उपस्थित थे।