रजरप्पा: कॉमर्शियल माइनिंग के विरोध में गुरुवार से तीन दिवसीय हड़ताल शुरू हो गया हैं।
हड़ताल के पहले दिन रजरप्पा कोयलांचल में उत्पादन कार्य पूरी तरह से ठप रहा। सुबह से ही संयुक्त मोर्चा के नेता सीसीएल रजरप्पा के विभिन्न जगहों पर मौजूद रहे। ताकि हड़ताल पूरी तरह से ऐतिहासिक हो सके। सीसीएल रजरप्पा में कुल 1400 कामगार कार्यरत है। सभी हड़ताल का समर्थन किये है। रजरप्पा वाशरी, खदान, बेशवर्क शॉप पूरी तरह से बंद रहा। झंडा लेकर ट्रेड यूनियन के नेता घूमते देखे गए।